झारखंड के RIMS में बवाल, मेडिकल छात्रा ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप; मारपीट में एक घायल
- सुरक्षा गार्डों ने विद्यार्थियों को घेर कर धमकी दी कि किसी को जाने नहीं देंगे और शटर बंद करने लगे। इतने में वो महिला गार्ड मौके से भाग गई और उसके सहकर्मी छात्रों के साथ हाथापाई पर उतर आए।
रांची के रिम्स (राजेन्द्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान) में मंगलवार देर रात बवाल हो गया। एमबीबीएस छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों पर हाथापाई का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि एक महिला गार्ड ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसने धक्का-मुक्की और आईडी कार्ड दिखाने पर भी स्टेडियम में न जाने देने का आरोप लगाया है। देर रात छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच झड़प भी हुई। एकेडमिक ब्लॉक में छात्र जमा होकर विरोध करने लगे। मारपीट की घटना में एक छात्र के घायल होने की भी खबर है।
छात्रों और सुरक्षा गार्डों में झड़प
छात्रों का कहना है कि रिम्स के गार्ड बाहर के लोगों को छोड़ यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों पर ही हावी हो जाते हैं। दरअसल, बाहर के लोगों को रिम्स के क्षेत्र में घूमने की मनाही है। इस कारण विद्यार्थियों को आईडी कार्ड साथ रखने के लिए कहा जाता है। देर रात आईडी कार्ड को लेकर ही छात्रों और सुरक्षा गार्डों में झड़प शुरू हुई।
मेडिकल छात्रा ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाम 7 बजे एक महिला गार्ड ने रिम्स की एक छात्रा को आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी स्टेडियम में घुसने से मना किया। छात्रा का आरोप है कि महिला गार्ड ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की भी की, जबकि उस समय स्टेडियम के अंदर बाहरी लोग भी उपस्थित थे। जिनके बारे में पूछे जाने पर गार्ड ने कोई जानकारी नहीं दी। विद्यार्थी जब उस छात्रा के हित में बात करने आए तो महिला गार्ड ने नशे में धुत, हथियार बंद सहकर्मियों को बुलाया, जो अर्धनग्न अवस्था में थे।
ऐक्शन की मांग
सुरक्षा गार्डों ने विद्यार्थियों को घेर कर धमकी दी कि किसी को जाने नहीं देंगे और शटर बंद करने लगे। इतने में वो महिला गार्ड मौके से भाग गई और उसके सहकर्मी छात्रों के साथ हाथापाई पर उतर आए। रिम्स के उप चिकित्सा अधीक्षक ने आकर मौके का जायजा लिया और विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
रात तक रिम्स के छात्र जमे रहे एकेडमिक ब्लॉक में
एमबीबीएस छात्रों ने होमगार्ड पर हाथापाई के आरोप के बाद रिम्स स्थित कंट्रोल रूम के पास एफआईआर दर्ज करने चले गए। इस सूचना के बाद होमगार्ड हॉस्टल नंबर 1 के पास बैडमिंटन खेल रहे छात्रों के साथ हाथापाई की, सूचना मिलते ही हॉस्टल के करीब 500 मेडिकल छात्र एकेडमिक ब्लॉक के पास जमा हो गए। वहीं 150 के करीब होमगार्ड के जवान भी इकट्ठा हो गए। मौके पर रिम्स निदेशक, डीन छात्र कल्याण सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे और छात्रों को समझाकर हॉस्टल भेजा, वहीं होमगार्ड के जवान थाना पहुंच गए। करीब एक बजे रात तक एक के करीब छात्र के जवानों पर कार्रवाई की मांग पर डटे रहे, वही होमगार्ड के जवान थाना परिसर के पास जमे हैं। अब तक कोई परिणाम नहीं निकल सका है।