Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीTraining Program for Trainers Launched at SBI Rural Self Employment Institute in Ba hu

एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण में 24 जिले के प्रशिक्षक शामिल हुए

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण और डोमेन कौशल प्रशिक्षक प्रमाणन कार्यक्रम शुरू हुआ। 24 जिलों के प्रशिक्षक शामिल हुए। मुख्य अतिथि विष्णु चरण परीदा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 04:33 PM
share Share

कांके प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बाढ़ू स्थित आरएसईटीआई में गुरुवार को प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण और डोमेन कौशल प्रशिक्षक प्रमाणन कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रशिक्षण में रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग सहित 24 जिले के प्रशिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विष्णु चरण परीदा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं द्वारा सरल और क्षेत्रीय भाषा को प्राथमिकता देने की जरूरत है। प्रशिक्षुओं को बताएं कि आप प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। इसमें बैंक उन्हें सहयोग करेगा। व्यवसाय शुरू करने में पूर्ण रूप से तकनीकी जानकारी दी जाए। कार्यक्रम राष्ट्रीय रुडसेटी अकादमी द्वारा किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि जेएसएलपीएस के सीओओ विष्णु चरण परीदा, एसबीआई एलएचओ पटना के नवल किशोर मिश्र, राज्य नोडल पदाधिकारी जेएसएलपीएस के अनिल कुमार, पद्मावती शर्मा ने दीप जलाकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में चंद्रभूषण पांडेय, राजीव कुमार झा, गौहर, रंजीत कुमार झा आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें