Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi Job Fair to Provide Employment for 20 000 Unemployed Youth Amid Political Delays

20 हजार रोजगार के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां कर रहे इंतजार

सीएम की व्यस्तता के कारण विभाग के प्रस्तावित कार्यक्रम में हो रही देरी, आयोजन में बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों में नौकरी दी जाएगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 15 Sep 2024 01:57 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के 20 हजार बेरोजगार युवक-युवतियां रोजगार मिलने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम कर बेरोजगारों को रोजगार देने की तैयारी की गई है। यह कार्यक्रम राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित है। कार्यक्रम में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी आयोजन में बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों में नौकरी दी जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की व्यस्तता के कारण प्रस्तावित कार्यक्रम की तिथि निर्धारित नहीं हो पा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों बेरोजगारों को नियुक्ति दिया जाना है। 

बता दें कि श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने छह मार्च को घोषणा की थी कि जून माह तक एक भव्य कौशल एवं विकास मेले कार्यक्रम के द्वारा 20 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद से प्रदेश के राजनीतिक हालातों में काफी उठापटक देखी गई। इस कारण इस महती कार्यक्रम में देरी हुई। उसके बाद सरकार की कई योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री व्यस्त रहे हैं। इस कारण उनका फाइनल समय नहीं मिल पा रहा है।

सत्यानंद भोक्ता ने बताया है कि मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण उनके कार्यक्रम में आने का समय नहीं मिल पा रहा है। श्रम विभाग द्वारा कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उम्मीद है कि इस माह तक तिथि फाइनल हो जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि कार्यक्रम में कई योजनाओं से जुड़े 12 हजार से अधिक युवक-युवतियों को डीबीटी के द्वारा राशि दी जाएगी। करीब 9 करोड़ रुपए डीबीटी से दिए जाएंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें