Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीRanchi College Hosts Two-Day Awareness Program on Holistic Education for Female Students

निर्मला कॉलेज में संपूर्ण शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम

निर्मला कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय संपूर्ण शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम का समापन हुआ। इसका उद्देश्य छात्राओं की संपूर्ण शिक्षा के विकास को बढ़ावा देना था। नैक समन्वयक डॉ देवयानी राय ने नई शिक्षा नीति के...

निर्मला कॉलेज में संपूर्ण शिक्षा जागरुकता कार्यक्रम
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 11 Sep 2024 12:30 PM
हमें फॉलो करें

रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की ओर से छात्राओं के लिए आयोजित दो दिवसीय- संपूर्ण शिक्षा जागरुकता, कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। उद्देश्य छात्राओं की संपूर्ण शिक्षा के विकास को बढ़ावा देना और संपूर्ण शिक्षा के महत्व को बताना था। मुख्य वक्ता नैक समन्वयक डॉ देवयानी राय ने छात्राओं को नई शिक्षा नीति के तहत संपूर्ण शिक्षा का क्या महत्व है और छात्राओं के जीवन में इसका क्या योगदान है, इसके बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ सिस्टर ज्योति, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ ज्योति प्रसाद व डॉ रश्मि माला साहू ने भी विचार साझा किए। कार्यक्रम में स्नातक सेमेस्टर-4 की कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की लगभग 700 छात्राएं उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें