यूनियन क्लब में नृत्य नाटिका ‘चंडालिका का मंचन
रांची में यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी ने रवींद्र जयंती समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में चंडलिका पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन हुआ, जिसका संदेश था कि जाति और धर्म से ऊपर मानवता है। कलाकारों ने शानदार...

रांची, विशेष संवाददाता। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी की ओर से शनिवार को रवींद्र जयंती समारोह आयोजित किया गया। क्लब के प्लाजा हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों की ओर से प्रस्तुत उद्बोधन संगीत से हुई। इसके बाद रवींद्र नाथ रचित चंडलिका पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। इसका निर्देशन प्रबीर लाहिड़ी और प्रणति लाहिड़ी ने किया। इस नृत्य नाटिका का मूल संदेश यह था कि समाज में विभिन्न जाति धर्म के लोग रहते हैं, इसमें सब एक बराबर हैं। नाटिका में एक चांडाल कन्या से जब एक बौद्ध भिक्षुक पानी मांगते हैं, तो वह पानी देने से इंकार करती है, क्योंकि वह निम्म जाति की महिला है।
लेकिन बौद्ध भिक्षुक यह कहते हुए उनके हाथों से पानी पीते हैं कि जाति-धर्म के ऊपर मानवता होता है और मानवता का सम्मान करना चाहिए। इस नृत्य नाटिका में पारोमिता, अभिजीता, चंचल, आनंद, अभिजीत, उत्पल ने संगीत में योगदान दिया। जबकि, विभिन्न पात्रों को- तृषा तानिया, गुलमोहर, विपुल नायक, अदिति, सुबोध, अदिति, सोनाली आदि कलाकारों ने निभाया। कीबोर्ड पर सौरभ देव, तबला पर उत्तम घोष, ऑक्टोपैड पर तोपू दास और गिटार पर शांतनु मुखर्जी ने संगत की। ध्वनि और प्रकाश व मंच सज्जा प्रवीण कर्मकार का था। कार्यक्रम में यूनियन क्लब एंड लाईब्रेरी के सचिव सेतांक सेन, राम चटर्जी, डॉ पंपा सेन विश्वास सहित बड़ी संख्या में बंग समुदाय के लोग उपस्थित थे। संचालन सुपर्णा चटर्जी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।