Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीLand Dispute in Namkum Resident Seeks Halt on Ancestral Land Transfer

तीन एकड़ जमीन की दाखिल खारिज रोकने के लिए दिया आवेदन

नामकुम के आरा मौजा में बड़काटोली निवासी रामवृत्त बड़ाइक ने अंचल कार्यालय में अपनी तीन एकड़ पुश्तैनी जमीन की दाखिल खारिज पर रोक लगाने की मांग की। उनका दावा है कि कारोबारियों ने उनकी जमीन गलत तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 27 Aug 2024 02:33 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। अंचल के आरा मौजा के बड़काटोली निवासी रामवृत्त बड़ाइक ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर आरा मौजा में अपनी पुश्तैनी तीन एकड़ जमीन की दाखिल खारिज पर रोक लगाने की मांग की है। सीओ को दिए आवेदन में रामवृत्त ने बताया है कि उनकी पुश्तैनी जमीन को कारोबारियों ने गलत तरीके से पावर लेकर बेच दिया है। जमीन अभी भी उन लोगों के कब्जे में है और उस पर उसकी दुकान और पूजास्थल बना है। पीड़ित रामवृत्त ने बताया कि मामले को लेकर उसने सिविल कोर्ट में मुकदमा भी दायर कर दिया है। पीड़ित ने सीओ, अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी से मिलकर कोर्ट केस की कापी और आवेदन देकर दाखिल खारिज रोकने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें