Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJudicial Custody of Coal Trader Izhar Ansari Extended in Money Laundering Case

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की बढ़ी हिरासत अवधि

रांची में कोल लिंकेज घोटाले में आरोपी इजहार अंसारी की न्यायिक हिरासत 13 दिन बढ़ा दी गई है। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था और उन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 7 Sep 2024 01:34 PM
share Share

रांची। कोल लिंकेज घोटाले से प्राप्त राशि की मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की न्यायिक हिरासत अवधि अदालत ने 13 दिन बढ़ा दी है। इससे पूर्व आरोपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 20 सितंबर निर्धारित की है। ईडी ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को 16 जनवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। उस पर जेएसएमडीसी से सब्सिडी पर आवंटित 86 हजार टन कोयले को बाहर की मंडी में अवैध तरीके से बेचकर 70 करोड़ रुपए प्रोसिड ऑफ क्राइम से आय अर्जित करने का आरोप है। पिछले दिनों ईडी ने अवैध कमाई से मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में उसकी करोड़ों की संपत्ति अटैच की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें