हाईकोर्ट ने जेएसएससी और सरकार से नियुक्तियों का ब्योरा मांगा
झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्तियों का ब्योरा मांगा है। याचिका में मीना कुमारी ने 2016 की स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक परीक्षा की मेरिट लिस्ट पर आपत्ति जतायी है। अदालत ने...
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्तियों का ब्योरा मांगा है। गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों को शपथपत्र दाखिल कर विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया। मीना कुमारी एवं अन्य ने याचिका दायर कर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की स्टेट मेरिट लिस्ट पर आपत्ति जतायी है। अदालत ने सरकार और आयोग से पूछा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के कितने अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने कितने अभ्यार्थियों की नियुक्तियों को सुरक्षित रखा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से कितने और अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है। जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है, वह किस श्रेणी के हैं और उनकी नियुक्ति की तिथि क्या है। पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार एवं जेएसएससी की ओर से बताया गया था कि जेएसएससी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का 26 विषयों का स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है।
याचिका में नियुक्ति की मांग की
मीना कुमारी एवं अन्य की ओर से हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया है कि वर्ष 2016 में जो हाई स्कूल शिक्षक की नियुक्ति का विज्ञापन निकला था, उसके आलोक में उनकी भी नियुक्ति होनी चाहिए। क्योंकि, कट ऑफ से ज्यादा मार्क्स उन्होंने लाया है, अगर हाई स्कूल शिक्षकों की रिक्तियां बची हैं तो उनकी भी नियुक्ति होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।