Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand CM Hemant Soren Files Complaint Against ED Officials CBI Probe Ordered

ईडी अधिकारियों पर केस दर्ज करने के मामले में सरकार से जवाब तलब

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया है मामला, दिल्ली स्थित आवास में ईडी की छापेमारी के बाद दर्ज करायी गई प्राथमिकी, ईडी ने हाईकोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 12 Sep 2024 12:01 PM
share Share

रांची। विशेष संवाददाता सीएम हेमंत सोरेन की शिकायत पर ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले की सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्तूबर को होगी। ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया है।

बता दें कि यह एफआईआर झारखंड पुलिस द्वारा एससी/एसटी एक्ट के तहत रांची के एससी/एसटी पुलिस थाना में दर्ज की गई है। एफआईआर में ईडी के सीनियर अधिकारियों पर दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर की गई तलाशी का आरोप लगाया गया है। इस एफआईआर में ईडी के अतिरिक्त निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुमान कुमार और अमन पटेल के साथ-साथ अज्ञात अधिकारियों का नाम शामिल है। इसमें हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि उनके दिल्ली आवास पर ईडी का तलाशी अभियान उन्हें और उनके समुदाय को परेशान करने और बदनाम करने के इरादे से चलाया गया। ईडी के अधिकारियों ने मीडिया को इसकी जानकारी लीक की, जिससे जनता की नजर में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें