खूंटी में धर्मशाला का भूमि पूजन कल
खूंटी में छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज द्वारा धर्मशाला के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बगडू बचिचा में सुबह नौ बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य यजमान डॉ बीआर महतो होंगे।...

खूंटी। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज का धर्मशाला निर्माण को लेकर बुधवार को भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम बगडू बचिचा में बुधवार की सुबह नौ बजे से शुरू होगा। छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गंझू ने बताया कि धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका डॉ बीआर महतो निभाएंगे। जिलाध्यक्ष ने समाज के लोगों से बड़ी संख्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद धर्मशाला निर्माण के विषय में भी विस्तार से चर्चा करने के लिए बैठक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।