Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीFC Arvan Wins Bank of India Ranchi Zone Football Tournament

कुसई घाघरा को हराकर एफसी आरवन बना चैंपियन

एफसी आरवन ने बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल में एफसी कुसई घाघरा को 4-3 से हराया। विजेता टीम को 55 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये मिले। तीसरे स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 2 Sep 2024 02:52 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। एफसी आरवन ने बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। सोमवार को राजाउलातू शाखा के तत्वावधान में उलातू मैदान में आयोजित फाइनल मैच में एफसी आरवन ने एफसी कुसई घाघरा को 4-3 से हराया। वहीं तीसरे स्थान पर ग्रीमन गार्डेन रामपुर की टीम रही और बैंक ऑफ इंडिया की टीम चौथे स्थान पर रही। विजेता टीम एफसी आरवन को 55 हजार रुपये, उपविजेता टीम एफसी कुसई घाघरा को 31 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रही ग्रीन गार्डेन रामपुर को सात हजार रुपये दिए गए। वहीं चौथे स्थान पर रही बैंक ऑफ इंडिया की टीम को भी 7000 रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी देकर बीओआई रांची जोन के जोनल मैनेजर संजीव कुमार सिंह और खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सम्मानित किया। विधायक ने खेल के आयोजक एफबीओआईओए के महासचिव सुनील लकड़ा और बैंक ऑफ इंडिया उलातू शाखा प्रबंधक मनीष कुमार को धन्यवाद देते हुए आने वाले वर्षों में भी इस परंपरा को जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में एफबीओआईओए के महासचिव सुनील लकड़ा, उलातू शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, मुखिया रंजीत लकड़ा, महादेव मुंडा, विवेक मुंडा, कल्याण लिंडा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, शंकर सिंह मुंडा, सीटी इंडेन के संचालक नरेश कुमार, जोशेप कच्छप और विलियम एक्का आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें