Court Acquits 11 Accused in Baura Sahu Murder Case Due to Lack of Evidence अपराधी गेंदा सिंह के शूटर हत्याकांड में संजय समेत 11 साक्ष्य के अभाव में बरी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCourt Acquits 11 Accused in Baura Sahu Murder Case Due to Lack of Evidence

अपराधी गेंदा सिंह के शूटर हत्याकांड में संजय समेत 11 साक्ष्य के अभाव में बरी

रांची में अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने गेंदा सिंह के शूटर बउआ साहू की हत्या के मामले में 11 आरोपियों को बरी कर दिया। घटना 13 जून 2020 को हुई थी, जब बउआ साहू को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
अपराधी गेंदा सिंह के शूटर हत्याकांड में संजय समेत 11 साक्ष्य के अभाव में बरी

रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने शनिवार को कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह के शूटर बउआ साहू को गोली मारकर हत्या करने के मामले में ट्रायल फेस कर रहा 11 आरोपियों को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अदालत ने आरोपी संजय कुमार साहू, शिव नायक, शंकर साहू, दीपक कुमार ठाकुर, चंदन कुमार यादव, कृष्णा नायक, जितेंद्र नायक, मोनू टाइगर, जैकी नायक, बबलू नायक और संजय नायक को बरी किया। ओबरिया रोड स्थित 3 एकड़ जमीन विवाद को लेकर घटना का अंजाम 13 जून 2020 को दिया गया था। बउआ साहू बुलेट से कही जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल में सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था।

घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने 10 दिन के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा किया था। घटना में उपयोग किए गए 2 देसी पिस्तौल,1 देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, 9 मोबाइल और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया था कि बउआ साहू की हत्या की साजिश संजय साहू ने रचा था। मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 8 गवाहों को प्रस्तुत किया गया था। लेकिन घटना को साबित नहीं किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।