Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCleanliness Drive Launched at Ranchi Railway Station by South Eastern Railway and Municipal Corporation

शहरवासियों के सहयोग से रांची स्व्च्छ बनी रहेगी

रांची रेलवे स्टेशन परिसर में दक्षिण-पूर्व रेलवे और नगर निगम द्वारा सुलभ सुविधा केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में कई स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए और स्वच्छता पर जोर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 02:58 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलवे स्टेशन परिसर में दक्षिण-पूर्व रेलवे और नगर निगम के सौजन्य से संचालित सुलभ सुविधा केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। रांची रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता की थीम पर सफाई कार्यक्रम हुआ। स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबद्ध कार्यक्रम में निगम की लोक चिकित्सा स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमार, नगर प्रबंधक विकास कुमार, दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक दिनेश कुमार, रेलवे प्रबंधन एवं सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑगनाइजेशन के मानद नियंत्रक आनंद शेखर समेत कई स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने सफाई कार्य में भागीदारी निभाई। निगम की डॉ किरण कुमारी ने कहा कि निगम के साथ मिलकर ऑर्गेनाइजेशन स्वच्छता के लिए बेहत प्रयास कर रहा है। मानद नियंत्रक आनंद शेखर ने कहा कि शहरवासियों के सहयोग व निगम के मार्गदर्शन में स्वच्छता को लेकर आगे भी अच्छे कार्य होते रहेंगे। कार्यक्रम में शेषनारायण झा, सच्चिदानंद उपाध्याय, रामानंद यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें