Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीABVP Student Rally Highlights Failures of Jharkhand Government in Education Employment and Women s Safety

एबीवीपी का छात्र गर्जना कार्यक्रम कल

रांची में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का छात्र गर्जना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार की शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर 5 वर्ष का दस्तावेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 13 Sep 2024 12:40 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का छात्र गर्जना कार्यक्रम रविवार को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडल में आयोजित किया गया है। इसमें झारखंड सरकार के शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और महिला सुरक्षा पर 5 वर्ष के दस्तावेज पर विद्यार्थी परिषद सरकार को घेरेगी। प्रदेशभर से 2000 की संख्या में विद्यार्थी इसमें भाग लेंगे। मुख्य अतिथि एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में झारखंड सरकार के 5 साल के कामकाज पर दस्तावेज जारी होगा। इसमें शिक्षा, युवा, महिला सुरक्षा और रोजगार के मुद्दों को उठाया जाएगा। एबीवीपी का कहना है कि राज्य की खनिज संपदा को सत्ताधारी लूटने में लगे हुए हैं, दूसरी ओर झारखंड के युवाओं से वादा कर सरकार में आई सरकार अपना वादा पूरा करने में विफल रही है। एबीवीपी ने झारखंड सरकार के युवाओं को स्नातकोत्तर स्तर पर 7000 बेरोजगारी भत्ता, स्नातक के विद्यार्थियों को 5000 बेरोजगारी भत्ता व 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरी तरह विफल रहा। स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होना भी एब अहम मुद्दा बताया। इन सभी मुद्दों के साथ एबीवीपी की ओर से काला दस्तावेज जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें