Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़PVUNL Organizes Quiz Competition on Cleanliness at Schools

कस्तूरबा और एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातू में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

पतरातू में पीवीयूएनएल के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और एसएस हाई स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 130 छात्रों ने भाग लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 19 Sep 2024 07:28 PM
share Share

पतरातू। पीवीयूएनएल के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और एसएस हाई स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज स्वच्छता दिवस और सफाई से संबंधित विषयों पर आधारित था। जिसमें दोनों स्कूलों के लगभग 130 छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के बीच स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्रों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को समझा और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली। यह पहल पीवीयूएन लिमिटेड की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान साफ-सफाई को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से पीवीयूएन लिमिटेड समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें