Inner Wheel Club Ramgarh Installs Water Cooler for Children Amidst Scorching Heat मिलॉनी क्लब परिसर में लगा वाटर कूलर मशीन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsInner Wheel Club Ramgarh Installs Water Cooler for Children Amidst Scorching Heat

मिलॉनी क्लब परिसर में लगा वाटर कूलर मशीन

रामगढ़ में इनर व्हील क्लब ने भीषण गर्मी को देखते हुए मिलॉनी क्लब परिसर में एक वाटर कूलर मशीन लगाई। क्लब अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ने बताया कि इससे छोटे बच्चों को शीतल और फिल्टर जल मिल सकेगा। उन्होंने जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 17 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
मिलॉनी क्लब परिसर में लगा वाटर कूलर मशीन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि भीषण गर्मी को देखते हुए इनर व्हील क्लब रामगढ़ ने टैगोर पथ स्थित मिलॉनी क्लब परिसर में शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया। इसमें क्लब की ओर से एक वाटर कूलर मशीन लगाया गया। मिलॉनी क्लब में छोटे-छोटे बच्चों के लिए निःशुल्क विद्यालय चलाया जाता है। यहां अनेक बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। क्लब अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ने कहा इस भीषण गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर मशीन लगाया गया है। ताकि बच्चों को शीतल और फिल्टर जल मिल सके। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है।

मौके पर पिंकी पोद्दार, राजेंद्र कौर, रंजू अरोड़ा, जसप्रीत कौर, पिंकी गांधी, नवल जीत कौर, नमिता श्रॉफ, गुरुबक्श सैनी, श्वेता जैन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।