Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Food Supply Officer Discovers Irregularities at FCI Warehouse in Ramgarh

गड़बड़ियों की शिकायत के बाद एफसीआई गोदाम मांडू को किया गया सील

रामगढ़ में एफसीआई गोदाम की जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं। स्टॉक और वितरण पंजी गायब थी, कई बोरे में अनाज सड़ा हुआ पाया गया। गोदाम के किनारे पानी भरा हुआ था, जिससे बदबू आ रही थी। गोदाम को सील कर...

गड़बड़ियों की शिकायत के बाद एफसीआई गोदाम मांडू को किया गया सील
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 18 Sep 2024 07:27 PM
हमें फॉलो करें

रामगढ़। रांची रोड मरार स्थित एफसीआई गोदाम की जांच के लिए जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो और प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचे। इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां गोदाम में देखने को मिली। जांच के क्रम में स्टॉक पंजी मौजूद नहीं थी। वितरण पंजी भी ठीक से संधारित नहीं थी। कई बोरा में रखा अनाज सड़ा हुआ था। गोदाम के किनारे पानी लगा हुआ है और उसमें से काफी बदबू आ रही थी। इसे लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रीना कुजूर ने बताया कि कई वर्षों से गोदाम की जांच नहीं हुई थी, गोदाम में कम अनाज की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के बाद जब मौके पर पहुंचे तो स्टॉक पंजी नहीं पाया गया। गोदाम में कितना अनाज का किस क्षेत्र में कौन डीलर को दिया गया है, यह भी जानकारी नहीं पाया गया। रखरखाव की भी व्यवस्था ठीक नहीं मिली। कई बोरा अनाज में सीलन आ गया है, जिससे अनाज खराब हो गया है। गोदाम के किनारे में पानी भरा हुआ है जिससे बदबू भी आ रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

एफसीआई गोदाम के रख-रखाव कर रहे एजीएम संजीव करमाली से पूछने पर बताया कि सब कुछ ठीक है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है। कोई अनाज खराब नहीं हुआ है और कहीं भी पानी नहीं जम रहा।

प्रथम दृष्टिया गोदाम में कई गड़बड़ियां मिली

जांच के दौरान स्टॉक पंजी, वितरण पंजी और खाद्यान्न के रखरखाव , गोदाम में रखे गए खाद्यान्न के बोरा को लेकर प्रथम दृष्टया फिलहाल कई गड़बड़ियां सामने मिलीं। इसे लेकर डीएसओ रंजीता टोप्पो ने नाराजगी भी जताई। फिलहाल एफसीआई गोदाम को सील कर दिया गया है और गुरुवार को फिर से सील खोल कर जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें