Hindi Newsकरियर न्यूज़WBJEE JECA Counselling 2024 schedule released wbjeeb.in registration start

WBJEE JECA Counselling 2024: JECA काउंसलिंग शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन आज से

  • WBJEE JECA Counselling 2024 वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने WBJEE JECA का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज 20 सितंबर 2024 से शुरू हो गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने WBJEE JECA का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज 20 सितंबर 2024 से शुरू हो गया है। जो उ्म्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन के योग्य हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 24 सितंबर को खत्म हो जाएगा। च्वाइज फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा 23 सितंबर से शुरू होगी। और एक दिन के बाद 24 सितंबर को बंद कर दी जाएगी। इसके बाद राउंट -1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 सितंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, रजिस्ट्रेशन की अनुमति केवल पहले राउंड की शुरुआत में ही दी जाती है। काउंसलिंग और एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। शेडयूल के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले उम्मीदवार को किसी भी परिस्थिति में किसी भी दौर में किसी भी सीट के आवंटन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध डब्ल्यूबीजेईई जेईसीए काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें।

आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/-  रुपए है, जो किसी भी परिस्थिति में वापसी योग्य नहीं है।

दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कौन योग्य होगा

रजिस्टर्ड उम्मीदवार जिन्हें पहले राउंड में कोई सीट अलॉटमेंट नहीं मिला। वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए योग्य हैं।

रजिस्टर्ड उम्मीदवार जिन्होंने सीट सुरक्षित कर ली है और जिन्हें पहले दौर में अलॉट की गई सीट मिल गई है

अलॉट किए गए संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिरेशन के दौरान रद्द कर दिया गया।

समूह-III: उम्मीदवार जिन्होंने लॉट की गई संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिरेशन के लिए रिपोर्ट किया है

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें