Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़EVM Demonstration Center Launched in Ramgarh for Voter Awareness Ahead of Elections

डीसी ने हरी जड़ी दिखाकर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को किया रवाना

रामगढ़ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। यह आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के लिए मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु स्थापित किया गया है। उन्होंने चार...

डीसी ने हरी जड़ी दिखाकर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को किया रवाना
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 18 Sep 2024 07:30 PM
हमें फॉलो करें

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक ए में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाताओं के बीच जागरूकता को लेकर इसकी शुरूआत की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया ईवीएम और वीवीपैट जागरूकता के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मंत्रिमंडल) निर्वाचन विभाग झारखंड के निर्देशानुसार बुधवार रामगढ़ में इसे शुरू किया गया। उन्होंने चार मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल कर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से समाहरणालय आने वाले लोगों को ईवीएम व विविपैट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तक जिले में समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है। वहीं प्रचार वाहनों के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट के संचालन प्रक्रिया, मॉक पोल करने आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मैनेजर आईटी, एसमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें