DAV Public School Ara Launches Summer Camp for 900 Students डीएवी आरा में दो दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ , Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDAV Public School Ara Launches Summer Camp for 900 Students

डीएवी आरा में दो दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ 

डीएवी पब्लिक स्कूल आरा में रविवार को दो दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा तक के करीब 900 विद्यार्थी खेलकूद, योग, नृत्य और संगीत जैसे कार्यक्रमों में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 12 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी आरा में दो दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ 

कुजू, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल आरा में रविवार को दो दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य आलोक कुमार ने दीप जलाकर किया। इसमें नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा तक के करीब 900 विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। शिविर में खेलकूद, जुम्बा नृत्य, योगाभ्यास,नृत्य और संगीत, आर्ट कराप्ट, वर्षा नृत्य व तैराकी का आयोजन किया गया। बच्चों ने शिविर में भाग लेकर खूब मौज मस्ती किया। शिविर स्थल के पास गायत्री परिवार कुजू ने पुस्तक मेला का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने अपनी पसंद की पुस्तकें खरीदी। विद्यालय प्राचार्य आलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे शिक्षक के निर्देशन व अनुशासन में रहकर खूब मौज मस्ती करें, अच्छी यादों को लेकर घर जाएं।

मौके पर विद्यालय की ओर से सभी बच्चों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रीना कुमारी, खुशबू दुबे, अर्चना कुमारी, प्रीति कुमारी, अनिता भारती, शताक्षी प्रिया, दीप्ती कुमारी, सीमा श्रीवास्तव, बिंदु सिन्हा, अंगिका, बबिता कुमारी, निलेन्दु कुमार झा, रवि शंकर मिश्रा, राजेश प्रसाद सिन्हा आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं की भूमिका रही। मौके पर गायत्री परिवार कुजू के आरके शर्मा, लता शर्मा, किरण शर्मा व दीपक कुमार के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।