Beginners Course for Teachers Organized by Bharat Scouts and Guides in Ramgarh गांधी स्मारक प्लस - 2 उच्च विद्यालय में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBeginners Course for Teachers Organized by Bharat Scouts and Guides in Ramgarh

गांधी स्मारक प्लस - 2 उच्च विद्यालय में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन

- जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया शुभारंभ झारखंड, रामगढ़ झारखंड, रामगढ़ झारखंड, रामगढ़ झारखंड, रामगढ़ झारखंड, रामगढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
गांधी स्मारक प्लस - 2 उच्च विद्यालय में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए बिगिनर्स कोर्स का आयोजन गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में गुरुवार को हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, विद्यालय के प्राचार्य संतोष अनल, शिविर प्रधान संजय कुमार, जिला सचिव बोकारो जिला संगठन आयुक्त सुरज कुमार, जिला संगठन आयुक्त शत्रुंजय पाठक, हजारीबाग स्काउट मास्टर युगल किशोर और डीएवी बरकाकाना के स्काउट मास्टर गौतम मोदी उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला मुख्य आयुक्त राजीव जायसवाल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार प्रकट किया। कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के ही पहल पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संजय कुमार ने स्काउट गाइड से संबंधित सभी विषयों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में जिला से 132 शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।