Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Bank of India Celebrates 119th Foundation Day with Enthusiasm

बैंक ऑफ इंडिया का 119वां स्थापना दिवस मनाया गया

बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर शाखा में शनिवार को बैंक का 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राहकों को टॉफी देकर बधाई दी गई। शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि बीओआई ग्राहकों की सेवा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 7 Sep 2024 06:40 PM
share Share

गोला, निज प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया मगनपुर शाखा में शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया का 119वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर को आर्कषक रूप से सजाया गया था। साथ ही बैंक में पहुंचे ग्राहकों को टॉफी देकर एक-दूसरे को बधाई दी गई। इस संबंध में शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि बीओआई भारत की अग्रणी बैंक है जिसका मुख्य उद्देश्य बेहतर ग्राहक सेवा है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र में भी बैंक बेहतर काम कर लोगों की विश्वसनीय बैंक बन गई है। बीओआई में लगातार बेहतर सेवा मिलती है। बैंक कर्मी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर विशेष ध्यान दें। जिससे बैंक की शाख बनी रहे। मौके पर ऋण अधिकारी प्रदीप गुप्ता, शाखा एडमिन लक्ष्मी कलुंडिया, क्लर्क एल एन एक्का, सविता बारला, कार्यालय सहायक श्याम सुंदर करमाली, पूनम देवी, इंद्रनाथ महतो, हितेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें