Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूOBC Unity Forum Discusses Election Challenges and Community Empowerment

ओबीसी एकता अधिकार मंच ने चुनौतियों को लेकर किया मंथन

विश्रामपुर में ओबीसी एकता अधिकार मंच की बैठक में विधानसभा चुनाव की चुनौतियों और तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में विकास के लिए सामूहिक प्रयास और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने पर जोर दिया गया। केंद्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 7 Sep 2024 05:50 PM
share Share

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। शहर में स्थित ओबीसी एकता अधिकार मंच के कार्यालय में शनिवार को बैठक कर आसन्न विधानसभा चुनाव की चुनौतियां और संबंधित तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। तैयारियां तेज करने का निर्णय लेते हुए जन-समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने तथा मंच की एकजुटता को और अधिक सशक्त करने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में मुख्य अतिथि सह ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि शनिवार को नावा प्रखंड के प्रमुख लोगों साथ बैठक कर ओबीसी समाज के साथ-साथ एससी और एसटी परिवार के लोगों के साथ विमर्श करते हुए यह बात स्पष्ट हो गई कि क्षेत्र के विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। जिस प्रकार से ओबीसी समाज के लोगों विकास के लिए कुर्बानियां दी है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 100 में 90 लोग शोषण का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि 90 ने ललकारा है कि 90 भाग हमारा है। केंद्रीय अध्यक्ष ने बैठक में शामिल लोगों से अपने अधिकार की लड़ाई को गांव-गांव तक पहुचाने की अपील की। उन्होंने प्रखंड स्तरीय कमेटी सशक्त करने पर भी बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें