Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूInstructions to make 100 percent data entry on portal regarding lifting and distribution of food grains

खाद्यान्न के उठाव व वितरण का शत-प्रतिशत इंट्री पोर्टल पर करने का निर्देश

राज्य खाध निगम के पलामू जिला प्रबंधक द्वारा गुरुवार को सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं निगम के गोदाम में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर को खाद्यान्न के उठाव व वितरण का शत-प्रतिशत इंट्री ऑनलाइन पोर्टल पर करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 5 Sep 2019 08:42 PM
share Share

राज्य खाद्य निगम के पलामू जिला प्रबंधक द्वारा गुरुवार को सभी सहायक गोदाम प्रबंधक एवं निगम के गोदाम में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर को खाद्यान्न के उठाव व वितरण का शत-प्रतिशत इंट्री ऑनलाइन पोर्टल पर करने का निर्देश दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में अवधि विस्तार का इंतजार नहीं करना है। निर्धारित अवधि के अंतर्गत ही खाद्यात्र का उठाव करने का निर्देश भी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया। उन्होंने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को एक माह पूर्व से ही एसआईवो जेनरेट किया जा रहा है। सभी सहायक गोदाम प्रबंधक माह के सात तारीख तक सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यात्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकी माह के 15-20 तारीख तक संबंधित सभी लाभुकों को राशन का वितरण सुनिश्चित हो सके। सभी सहायक गोदाम प्रबंधक जिनके पास खाद्यात्र अधिक मात्रा में उपलब्ध है, को इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय जल्द से जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया गया ताकि विभाग से कम मात्रा में खाद्यात्र कटौती कर क्रय करने के लिए सूचना दी जा सके। डोर स्टेप डिलिवरी एवं विभागीय स्तर पर परिवहन अभिकर्ता के द्वारा खाद्यात्र का ढुलाई किये जाने की चर्चा करते हुए इससे संबंधित विपत्र का भुगतान सहायक गोदाम प्रबंधक के सत्यापन किये जाने की बात कही गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें