Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूEmpowerment Through Cooperatives Women of Dhawadiha Celebrate Financial Milestone

धावाडीह आजीविका महिला संकुल की वार्षिक रिपोर्ट समर्पित

सतबरवा में धावाडीह आजीविका महिला संकुल की आमसभा में एक साल का वित्तीय लेनदेन पेश किया गया। 4000 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है। महिलाओं ने समूह गठन के बाद अपने व्यवसाय में तरक्की की बात साझा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 19 Sep 2024 05:54 PM
share Share

सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के धावाडीह आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी लिमिटेड का एक वर्ष का वित्तीय लेनदेन का ब्यौरा आमसभा में गुरुवार को पेश किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 का कार्य योजना भी रखा गया। धावाडीह संकूल में गुरुवार को आम बैठक हुई जिसमें जेएसएलपीएस, मुखिया, बीपीओईपी, कलस्टर कोऑर्डिनेटर, बीएपी सिंधु गुप्ता और सेंटर सीएलएफ अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कांति देवी, प्रभादेवी, देवंती देवी, ममता देवी, सोनी देवी ने अपनी बातों को रखा और कहा कि 2014 में समूह गठन से काफी फायदा हुआ है। बीपीएम आलोक कुमार ने कहा कि आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी की महिलाओं के बीच सदस्यता शुल्क के तौर पर दस तथा शेयर के लिए एक सौ रुपए जमा की गई है। 4000 लाभार्थियों ने पंजीकृत कराया है जिन्हे प्रमाणपत्र दिया गया है। शेयर की राशि को फिक्स डिपाजिट किया गया है। अन्य सदस्यों को सदस्यता दिलाने एवं वार्षिक रिपोर्ट डीसीओ ऑफिस में जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है। सिंधु गुप्ता ने कहा कि धावाडीह की महिला संकूल में 1200 से ज्यादा लखपति दीदियां है जिन्होंने समूह से लोन लेकर बिजनेस का तरक्की की ओर बढ़ रही हैं। मुखिया रिंकी यादव ने कहा कि आज महिलाएं सशक्त हो गई है। मंदीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह, प्रमिला देवी, संतोषी देवी, धीरेन्द्र कुमार, गुड्डू पाठक, रेणुबाला पाठक, नीति पाठक, सोनी कुमारी आदि आम सभा में मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें