जेल में हुई छापामारी, नहीं मिला आपत्ति जनक वस्तु
पाकुड़ मंडल कारा में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और भारी पुलिस बल ने जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली। हालांकि, छापेमारी में कोई आपत्तिजनक...

पाकुड़, प्रतिनिधि । पाकुड़ मंडल कारा में जिला प्रशासन की टीम ने बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, जेलर दिलीप कुमार, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार शामिल थे। भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारियों ने छापेमारी किया। कैदियों के साथ जेल कर्मियों में भी इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सभी वार्डों की बारी-बारी से तलाशी ली गयी। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने महिला और पुरुष सेल की तलाशी लिया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।