Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़Election Preparations Reviewed by District Election Officer in Pakur

डीसी ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

पाकुड़। प्रतिनिधिआगामी विधानसभा आम निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने तीनों विधानसभा

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 18 Sep 2024 07:17 PM
share Share

पाकुड़। प्रतिनिधि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में अबतक की गई कार्रवाई और तैयारियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी ली। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ट्रेनिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, पोस्टल बैलट, ईडीसी सेल एवं डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन सेल समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की। इसके अलावा एमसीसी घोषणा के बाद की जाने वाली कार्रवाई पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही स्वीप सेल को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सी विजिल एप मोबाइल में डाउनलोड करायें। मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें