Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पाकुड़CPI M Criticizes One Nation One Election at Pakur Meeting Led by Brinda Karat

वन नेशन-वन इलेक्शन संसदीय प्रणाली पर हमला: वृंदा करात

- सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात पहुंची पाकुड़... वन नेशन-वन इलेक्शन संसदीय प्रणाली पर हमला: वृंदा करात वन नेशन-वन इलेक्शन संसदीय प्रणाली प

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 19 Sep 2024 06:37 PM
share Share

पाकुड़, प्रतिनिधि। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआईएम ने गुरुवार को रविन्द्र चौक स्थित भगत धर्मशाला में पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात शामिल रही। बैठक में उन्होंने संगठन विस्तार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश दिए। वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान वृंदा करात ने बात करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन पर भी केंद्र और भाजपा पर जमकर हमला बोला। पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि सीपीआईएम ने इसका सख्त विरोध किया है। जब कमेटी का गठन हुआ उसी वक्त हमने कहा था कि ये हमारी संसदीय प्रणाली और संविधान पर हमला है। कहा कि हमारे संविधान में हर वोटर को सरकार 5 साल के लिए बनाने का अधिकार है यह संविधान है यह संसदीय प्रणाली का बुनियाद है। जहां विधानसभा की 5 साल की अवधि पूरी नहीं हुई आप उस विधानसभा को भंग करके चुनाव करेंगे। सबसे बड़ी बात यह भी है कि लोकल चुनाव पंचायत चुनाव या लोकल बॉडी के चुनाव जो राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है वह लोकल चुनाव भी सेंट्रलाइज करने का प्रयास कर रहे हैं। यह संविधान का विरोधी रिपोर्ट है, यह संसदीय प्रणाली विरोधी रिपोर्ट है, यह जनता के विरोधी रिपोर्ट है। हम सभी जगह जनता के बीच जाकर हम इसको बताने का काम करेंगे।

झारखंड में घुसपैठ मामले को लेकर वृंदा करात ने कहा यह चुनावी घुसपैठ है। यह बीजेपी का डिफॉल्ट पॉलिटिक्स है और कुछ ना कम करें बस सांप्रदायिक रंग देकर लोगों को विभाजन करने का प्रयास करें। उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा पर भी हमला बोला, कहा कि सांप्रदायिक प्रदूषण फैलाने का इनका पूरा प्रयास है। इलेक्शन कमीशन को इसको नोट करना चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार भी हमला बोना। कहा कि सरकार के प्रति जनता के अंदर बहुत सारे मुद्दों पर आक्रोश पैदा हुआ है। उसको दबाने के लिए आज उन्होंने नए-नए कार्यक्रम बनाए मंईयां सम्मान योजना शुरू कर दी। यह कब तक देंगे इसका कुछ पता नहीं, लेकिन चुनाव की वक्त योजना लाना सभी को समझ आ रहा है। मौके पर प्रदेश सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य सचिव मंडल के सदस्य मोहम्मद इकबाल, शिवानी पाल, मानिक दुबे, सुरोजित मंडल समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें