Hindi Newsझारखंड न्यूज़minor girl student gang raped in gumla jharkhand friend somehow escaped

झारखंड के गुमला में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, किसी तरह भागी सहेली; दबोचे गए तीन दरिंदे

  • नाबालिग छात्रा रायडीह थाना क्षेत्र की है। शनिवार की शाम नाबालिग छात्रा अपनी सहेली के साथ जारी थाना क्षेत्र स्थित कितम बाजार गई थी। वहां से घर लौटने के क्रम में अनूप, अनिल और रोबिन ने छात्रा का अपहरण कर कुछ दूर ले गए और दुष्कर्म किया।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गुमला, हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:16 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के गुमला के जारी थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपी 19 वर्षीय अनूप बेक, 20 वर्षीय अनिल बेक और 22 वर्षीय रोबिन लकड़ा जारी अमगांव के रहने वाले हैं। अनूप और अनिल सगे भाई हैं। पीड़िता के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद केस दर्ज किया गया है।

किसी तरह भागी सहेली

नाबालिग छात्रा रायडीह थाना क्षेत्र की है। शनिवार की शाम नाबालिग छात्रा अपनी सहेली के साथ जारी थाना क्षेत्र स्थित कितम बाजार गई थी। वहां से घर लौटने के क्रम में अनूप, अनिल और रोबिन ने छात्रा का अपहरण कर कुछ दूर ले गए और दुष्कर्म किया। वहीं छात्रा की सहेली किसी तरह वहां से भागने में सफल रही।

घर नहीं लौटने पर परिजनों ने की तलाश

इधर, छात्रा के देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह छात्रा घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन शाम में उसे लेकर रायडीह थाना पहुंचे। पूछताछ के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी जानिए: लड़की का नंबर नहीं देने पर थापा ने बार मालिक को धमकी

वहीं एक दूसरे मामले में रांची के अरगोड़ा चौक के समीप में स्थित लीकर बार एंड रेस्टोरेंट के संचालक विरेंद्र प्रसाद साहू को संदीप थापा और पांडेय उर्फ बाबा ने जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में संचालक ने संदीप थापा और पांडेय उर्फ बाबा के विरूद्ध अरगोड़ा थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। विरेंद्र की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 27 दिसंबर की शाम पांच बजे उनके बार में पांडेय उर्फ बाबा और संदीप थापा नामक व्यक्ति पहुंचे। पांडेय अक्सर उनके बार में आकर सीएम व एसपी व डीसी का धौंस दिखाते रहता था। इसी दौरान दोनों ने उनकी महिला कर्मी का मोबाइल नंबर मांगा। इस एवज में पांच हजार देने के ऑफर कर्मियों को दिया।

मगर कर्मियों ने मोबाइल नंबर देने से इंकार कर दिया। इस दौरान दोनों आरोपियों ने कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपी उन्हें फोनकर लड़की को उनके कमरे में भेजने की बात कही। इसी बीच आरोपियों ने उन्हें भी फोन किया कहा कि अगर महिला कर्मी उसके बार में काम करेगी तो उसे गोली मार देंगे। फोनकर्ता ने खुद को संदीप थापा बताया। विरोध करने पर गाली-गलौज और बार बंद कराने की भी धमकी दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें