Hindi Newsझारखंड न्यूज़minor girl raped in mela boy rapped her multiple times before giridih

झारखंड में मेला देखने गई नाबालिग से रेप, दरिंदे ने पहले भी कई बार बनाया था हवस का शिकार

  • नाबालिग और युवक दो अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इस सिलसिले में पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि साल 2023 के मार्च महीने में युवक द्वारा पहले शादी का प्रलोभन दिया गया था।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, गिरिडीहMon, 11 Nov 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह के बेंगाबाद के गेनरो गोशाला मेला देखने गई नाबालिग लड़की के साथ एक युवक द्वारा शनिवार की रात दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से आहत पीड़िता ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है और दोषी युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

पहले भी कई बार बना चुका है हवस का शिकार

यह मामला गेनरो पंचायत से जुड़ा हुआ है। नाबालिग और युवक दो अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इस सिलसिले में पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि वर्ष 2023 के मार्च महीना में आरोपी युवक द्वारा पहले शादी का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद वह उससे प्रेम करने लगा। वर्ष 2024 में युवक ने उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया। इसके बाद उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया। तब युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

मेले में मुंह दबाकर हैवानियत की हदें पार

इस मामले को लेकर दो माह पूर्व गांव में पंचायत हुई। पंचायत में युवक उपस्थित नहीं हुआ और वह फरार हो गया। जिससे पंचायत में पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला। कहा कि वह 09/11/2024 को अपने घर के बगल पंचायत गेनरो गोशाला मेला देखने गई थी। इस बीच उक्त युवक उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर मेला से बाहर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी किसी को देने पर जान मारने की धमकी भी दी गई। इस धमकी से वह घबराकर अपने परिजनों को इसकी सूचना दी है और बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। कहा कि यौन शोषण के बाद युवक की किसी अन्य लड़की के साथ शादी की भी बात की जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें