दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का हुआ आगाज
लोहरदगा जिले के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर 16 मई को ललित नारायण स्टेडियम में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में लगभग 70 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। बालिकाओं के 100 मीटर दौड़ में...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर लोहरदगा में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट की शुरूआत 16 मई को ललित नारायण स्टेडियम, लोहरदगा में हुई। इसमें लगभग 70 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। बालिका हाई स्कूल, मिडिल स्कूल जुरिया, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, उर्सुलाइन कॉन्वेंट, मंजूरमती उच्च विद्यालय, लूथरन उच्च विद्यालय, चुनीलाल प्लस टू विद्यालय, कस्तूरबा सीएम हाई स्कूल लोहरदगा,जीटीपीएस, और बलदेव साहू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन बालिकाओं के 100 मीटर दौड़ में कस्तूरबा सीएम हाई स्कूल की सीमा उरांव पहले, लुथरन की सुप्रिया मिंज दूसरे और चुन्नीलाल की रीता उरांव तीसरे स्थान पर रही।
बालक वर्ग में जीटीपीएस के नमन उरांव पहले, बीएस कालेज के शिव कुमार साहू दूसरे और विद्या मंदिर कुंदन प्रसाद साहू तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में विद्या मंदिर के कमलेश उरांव पहले, जीटीपीएस के नमन उरांव दूसरे और विद्या मंदिर के कुंदन प्रसाद साहू तीसरे स्थान पर रहे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में एथलेटिक्स प्रशिक्षक विकास कुमार महतो, डे बोर्डिंग कोच नम्रता भगत, लखन राम, निलेश उरांव, शिव कुमार, कुंदन कुमार, जितेन्द्र कुमार एवं विक्की कुमार ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।