भीषण गर्मी और झुलसाती धूप में पावर कट से लोगों का जीना हुआ मुश्किल, हाल-बेहाल
बेतला में पिछले तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी और लगातार पावरकट की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच पावरकट से एसी, कुलर, पंखा आदि बेकार हो गए हैं। क्षेत्र में...

बेतला, प्रतिनिधि । पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और झुलसाती धूप में लगातार पावरकट की समस्या ने लोगों का जीना काफी मुश्किल कर दिया है। आग उगलती तेज धूप, गर्म हवाओं और पावरकट से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।ऐसे में लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। वहीं उमसभरी गर्मी के कारण लोगों में चर्मरोग,चिड़चिड़ापन, अनिद्रा,डिप्रेशन आदि होने की प्रबल आशंका जताई जा रही है। इधर बेरहम विद्युत विभाग द्वारा कई बहानों के जरिए लगातार पावरकट से लोग काफी चिंतित-परेशान हैं।क्योंकि गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में लगाए एसी,कुलर, पंखा,फ्रिज,मोटर आदि सामान पावरकट के कारण बेकार साबित हैं।वहीं
प्रचंड धूप की वजह से क्षेत्र में जलसंकट भी गहराने लगा है।लोग झुलसाती तेज धूप और लू लगने की आशंका से सुबह 08 बजे से ही अपने घरों में दुबके रहने को विवश हैं। वहीं पूर्वाह्न 9 बजे से क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखने लगा है। इधर बरवाडीह सीएचसी प्रभारी डॉ जयंत लकड़ा की माने तो भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण क्षेत्र में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने की प्रबल संभावना है। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ लकड़ा ने गर्मी से बचाव को लेकर बिना कोई खास जरूरी के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी। साथ ही गर्मी और लू से बचाव के लिए कभी भी खाली पेट और सिर नहीं रखने की जरूरत बताई। बहरहाल,भीषण गर्मी के इस मौसम में लगातार पावरकट के कारण क्षेत्र के लोगों का हाल-बेहाल है। 12 घंटों से बिजली गुल, लोग परेशान बेतला क्षेत्र में पिछले 12 घंटों से बिजली गुल है। इससे उपभोक्ता काफी चिंतित-परेशान हैं। वहीं विद्युत आधारित कारोबार बुरी तरह प्रभावित है।हाल यह है कि बिजली के अभाव में बैटरी चार्ज नहीं होने के कारण कई लोगों का मोबाईल भी जवाब दे दिया है।इसबारे में विद्युतकर्मी असलम अंसारी ने बिजली के नए खंभों में केबुल तार लगाए जाने की वजह से विद्युतापूर्ति बाधित होने की बात बताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।