चंदवा बस स्टैंड में होगा रामनवमी अखाड़ा का आयोजन
युवा भारत चंदवा ने रविवार को रामनवमी पर इंदिरा गांधी चौक पर अखाड़े का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा, जिसमें स्थानीय और प्रयागराज, कोलकाता के कलाकार शामिल होंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने...
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 6 April 2025 01:21 AM

चंदवा, प्रतिनिधि। युवा भारत चंदवा के द्वारा रविवार को रामनवमी पर इंदिरा गांधी चौक स्थित बस स्टैंड पर अखाड़े का आयोजन किया गया है। युवा भारत के विनय कुमार रिक्की ने बताया कि अखाड़ा देर शाम 7 बजे से शुरू होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा प्रयागराज और कोलकाता से आ रहे कलाकारों के द्वारा भी अपना प्रदर्शन दिखलाया जाएगा। रिक्की ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा, तैयारियां अंतिम चरण पर है। युवा भारत ने समस्त चंदवावासियों से अखाड़े में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।