Love Affair Ruins Wedding Plans Bride Elopes Before Ceremony बारात आने से पहले किया वीडियो वायरल, गिरफ्तार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsLove Affair Ruins Wedding Plans Bride Elopes Before Ceremony

बारात आने से पहले किया वीडियो वायरल, गिरफ्तार

जयनगर में एक प्रेमिका ने शादी से पहले अपने प्रेमी के पास भागकर शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बारात आने से पहले प्रेमिका ने शादी से भागकर प्रेमी के साथ तस्वीरें साझा कीं, जिससे शादी टूट गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
बारात आने से पहले  किया वीडियो वायरल, गिरफ्तार

जयनगर निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में एक प्रेमी- प्रेमिका की हरकत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मामला उस वक्त की है, जब 18 अप्रैल को युवती की बारात आने ही वाली थी। हल्दी की रस्म पूरी हो चुकी थी। घर में लाइट,पंडाल और खानपान की पूरी व्यवस्था हो चुकी थी। बारात के स्वागत की तैयारी अंतिम चरम में थी। उसी दिन युवती अचानक घर से भाग कर प्रेमी के पास चल गई। वह तीन साल से विवाहित युवक से प्रेम संबंध में थी। युवती को काफी खोजबीन के बाद घर लाया गया। इसके बाद प्रेमी युवक ने शादी तुड़वाने की नीयत से प्रेमिका के साथ ली गई तस्वीरें और अश्लील वीडियो होने वाले पति को भेज दिया। इसको लेकर लड़के ने सारी जानकारी अपने परिवार को दी। इसके बाद लड़के पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया,जिससे शादी टूट गई। इस संबंध में प्रेमिका ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था,जिसके बाद से आरोपी प्रेमी फरार हो गया चल रहा था।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी?

इस संबंध में थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि इसे संज्ञान में लेते मामला दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी प्रेमी अरुण कुमार चौधरी, उम्र 27 वर्ष,पिता- परमेश्वर पासी, मसौंधा निवासी को बिहार के रजौली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।