न्यायाधीश ने किया कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन
कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला और नागरिकों से...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर में बैक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक कोडरमा के द्वारा लगाए गये वाटर कूलर का उद्घाटन कोडरमा के प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोडरमा के प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि जल के बिना हम स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिको का दायित्व है कि वे अपने जीवन में अधिक से अधिक जल के स्रोत को विकसित करे व जल के अनावश्यक बर्बादी को रोकने मे अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बैक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र मे बैक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक कोडरमा ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। कोडरमा व्यवहार न्यायालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक कोडरमा ने कई स्थानों पर वाटर कुलर स्थापित कर समाजसेवा व मानव सेवा की एक अनुठी मिशाल पेश की है, जो काबिले तारिफ है। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम विमल कांत झा ने कहा कि यहा आने वाले लोगों के लिए जल की व्यवस्था कर बैक ऑफ इंडिया व भारतीय स्टेट बैक अपने आप को गौरवान्वित महसुस कर रही है। उन्होने कहा कि प्यासे व्यक्ति को जल उपलब्ध कराने से बडा पुण्य का कार्य दुसरा नही हो सकता। उन्होंने आगे भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि कोडरमा के प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी द्वारा न्यायालय के सुंदरीकरण के लिए अभुतपूर्व कार्य किया है जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर नवस्थापित वाटर कुलर से सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने शीतल जल का पान किया। वहीं सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर मे उपस्थित लोगो के बीच मे भीषण गर्मी से बचाव के लिए ओआरएस कर वितरण किया। मौके पर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेष लाल, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चैधरी, जिला जज तृतीय राकेश चन्द्र, सीजेएम अमित कुमार वैश्य, एसीजेएम मनोरजन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, एसडीजेएम कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्ना पांडेय व नमिता मिंज, प्रभारी लोक अभियोजक शिवशंकर राम, अधिवक्ता अभय कुमार सिन्हा, मंटु सिंह, प्रवीण सिंन्हा, न्यायालयकर्मी अजय कुमार, रणजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार, अभिमन्यू कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, संतोष कुमार समेत कई अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी व अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।