खिलाड़ी जब तक पकते नहीं, तब तक निखरते नहीं: पूर्व डीआईजी
कोडरमा जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा झुमरी तिलैया के कोंडेनिया पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राजीव रंजन...

झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से एक दिवसीय जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को कोंडेनिया पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में किया गया। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कंडेनिया पब्लिक स्कूल डीवीसी एकेडमी, जीएस पब्लिक स्कूल, जेजेसी क्लब के अलावे विभिन्न शिक्षण संस्थानों के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मुख्य अतिथि राजीव रंजन सिंह भूतपूर्व डीआईजी, विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार सिंह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल, ट्रस्टी मेंबर कंडेनिया पब्लिक स्कूल के विक्रांत सिंह, स्कूल प्राचार्य सूरज कुमार सिन्हा, शिवानी कुमारी के अलावे कई गणमान्य व्यक्ति अथिति के रूप में अपने मौजूद थे।
मुख्य अतिथि ने गर्मी को देते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन शुभकामनाएं और अपने अभिभाषण में कहा की खिलाड़ी जब तक पकते नहीं तब तक निखरते नहीं हैं। विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डीएवी पब्लिक स्कूल ने बच्चों को कड़ी मेहनत की सलाह दी और गर्मी के मौसम में भी उनके जब्बे को सलूट करते हुए कहा की आप भारत के भविष्य हो तथा आप अपने प्रदर्शन पर लगातार ध्यान दें। कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार प्रिंसिपल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनके प्रदर्शन की काफी सराहना की और उनके आने वाले प्रतियोगिता में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, डीवीसी क्लब, एवं सीएच स्कूल ग्राउंड क्लब विजेता रहीं। ज्ञात हो की उम्र 14 एवं 16 वर्ग के खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता में किया गया और सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर मीट के प्रतियोगिता जो की जून में हैदराबाद में होने वाली है। उपरोक्त जानकारी अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष कोडरमा जिला एथलेटिक संघ के द्वारा दी गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव अनंत मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रवीण जोशी एवं निर्णायक के रूप में सुनील मिश्रा, विनय कुमार, दीनदयाल, टेक लाल दास, आकाश कुमार, भारत प्रसाद इत्यादि की भूमिका काफी सराहनीय रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।