Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhands ranchi weather forecast imd update 29 august mausam ka haal

30 मिनट की मूसलाधार बारिश में रांची में आया 'जल प्रलय', अगले 24 घंटे तक कैसा रहेगा मौसम

  • रांची में बुधवार को बारिश के कारण शहर के कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया। कई जगह नाली का काला पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद पानी को घरों से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 29 Aug 2024 02:16 AM
share Share

Jharkhand weather: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार दोपहर बाद तीन बजे के आसपास मौसम में तेजी से बदलाव आया। आसमान में काले बादल घिर आए। इसके बाद करीब एक घंटे बारिश हुई, जिसमें 30 मिनट मूसलाधार बारिश हुई। करीब दस मिनट तक बिजली कड़कने के साथ वज्रपात होता रहा। इस कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। कई जगह तो जल प्रलय जैसी स्थिति रही। सड़क, गली-मुहल्ले और कॉलानियों में पानी भर गया। लोगों का चलना मुश्किल हो गया।

रांची में बुधवार को बारिश के कारण शहर के कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया। कई जगह नाली का काला पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद पानी को घरों से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोग बदबू से बेहाल रहा। वहीं, सड़कों पर जमा पानी बारिश रुकने के करीब आधे के बाद कम हुआ, जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ।

दूसरी ओर, भारी बारिश के कारण रिम्स के इमरजेंसी रजिस्ट्रेशन काउंटर के अंदर बहुत ही तेजी से पानी अंदर घुस गया, जिससे कर्मियों को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रिम्स के शिशु रोग विभाग की ओपीडी में दूसरी पाली में पानी भर गया था। बता दें कि रिम्स प्रबंधन के बार-बार काम और रिपेयरिंग के बाद भी इस समस्या से निदान नहीं मिल पा रहा है।

अगले 24 घंटे तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी में बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि रांची में एक जून से लेकर अब तक 847 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य 794.8 मिमी से सात फीसदी अधिक है। जबकि राज्य में एक जून से लेकर 28 अगस्त तक 707.4 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य वर्षा 778.3 मिमी से अब केवल नौ फीसदी कम है।

मौसम विभाग ने बताया- 8 मिमी ही हुई बारिश

राजधानी में एक घंटे बारिश हुई, जिसमें 30 मिनट मूसलाधार बारिश हुई। लेकिन, मौसम विभाग केंद्र रांची ने बताया कि 8 मिमी ही बारिश हुई। सच्चाई है कि मौसम विज्ञान तुरंत आंकड़ा हिनू में लगी मशीन के आधार पर बताती है। जबकि, दूसरे दिन प्रखंडों से आंकड़ा ले आकलन कर रिकॉर्ड कुल बारिश की सूचना देती है।

मेघगर्जन-मूसलाधार बारिश से कई मोहल्लों की बिजली गुल

रांची में बुधवार दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश और मेघगर्जन से कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। बारिश के दौरान सुरक्षात्मक कारणों से बिजली बंद कर दी गई थी, लेकिन जब बारिश बंद हुई तो कई मोहल्लों में लोकल फॉल्ट आ गया। इस कारण दो से चार घंटे कई मोहल्लों में बिजली नहीं रही। देर शाम क्षतिग्रस्त लोकेशन को ट्रेस करने का काम शुरू किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें