पौष पूर्णिमा पर झारखंडधाम में हुई श्रद्धालुओं की भीड़
पौष पूर्णिमा पर झारखंडधाम में ठंड के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालु चंद्रकूप से पवित्र जल लेकर मुख्य मंदिर में जलार्पण के लिए कतारबद्ध हुए। भक्तों ने विभिन्न मंदिरों...
झारखंडधाम, प्रतिनिधि। पौष पूर्णिमा को ठिठुरन भरी ठंड पर झारखंडधाम में आस्था भारी पड़ती दिखी। सुबह की पहली किरण के साथ सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र शिवगंगा में डुबकी लगाकर चंद्रकूप से पवित्र जल को मिट्टी के पात्रों में भरकर मुख्य मंदिर के द्वार पर कतारबद्ध होते गए। हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारे से ठंड को धत्ता बतलाते हुए श्रद्धालु क्रम से मुख्य मंदिर में प्रवेश कर जलार्पण करते रहे। भक्तों ने मुख्य मंदिर के बाद माता पार्वती के मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद वैष्ण देवी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, वृहद हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, सरस्वती मंदिर, संतोषी मां मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में दर्शन व पूजन किए। बाजारों में भी रौनक देखते ही बनती थी। काफी चहल पहल थी। खरमास के समापन के उपलक्ष्य में हर साल श्रद्धालु पौष पूर्णिमा को यहां भारी संख्या में उमड़ते हैं। मंदिर प्रबंधन समिति के नरेश पंडा, सुभाष पंडा, पंसस मनोज पंडा, पंडा समाज के कृष्णा पंडा, नकुल पंडा, निधि पंडा, अंकित पंडा, राजेंद्र पंडा, पंकज पंडा, आशुतोष पंडा, रंजन पंडा, रविंद्र पंडा, सुनील पंडा, किशोर पंडा सहित कई लोग श्रद्धालुओं की सुविधा में लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।