Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jewellery and cash stolen from Bokaro DC residence, this is how the incident was carried out

बोकारो डीसी आवास से कैश समेत गहनों की चोरी; कैसे दिया घटना को दिया अंजाम

  • घर से नगदी, हीरा जड़ित अंगूठी, कान का सेट, सोने की चेन, साड़ी शूट व अन्य कीमती सामान की चोरी की गई है।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 22 Feb 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो डीसी आवास से कैश समेत गहनों की चोरी; कैसे दिया घटना को दिया अंजाम

सिटी थाना अंतर्गत उपायुक्त आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। आवास से 95 हजार नगद, हीरा जड़ित अंगूठी, कान का सेट, सोने की चेन, साड़ी शूट व अन्य कीमती सामान की चोरी की गई है। घटना के दिन उपायुक्त किसी काम के सिलसिले में बोकारो से बाहर थीं। लौटने पर मामला सामने आया।

आवास की सफाई के दौरान दिया घटना को अंजाम

उपायुक्त आवास में तीन महिला होमगार्ड सोनी देवी, मंजू देवी और गोपा देवी की तैनाती है। सफाई के लिए संविदा आधारित दो महिला सफाईकर्मी पारो देवी व अंबिका कुमारी की तैनाती है। डीसी की गैरहाजरी में आवास की सफाई के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका है।

ये भी पढ़ें:झारखंड में आज 14 जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने के आसार; ऑरेंज अलर्ट जारी

महिला कर्मियों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत

सिटी पुलिस ने महिला होमगार्ड सोनी देवी की लिखित शिकायत पर दोनों महिला सफाईकर्मियों को संदेही आरोपी बनाते हुए चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद में जुटी है। शुक्रवार सुबह डॉग स्क्वायड टीम व फिंगर एक्सपर्ट के साथ जांच शुरू हुई तो चोरी का सुराग सामने आया। चोरी की संपत्ति को चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित महतो तालाब के गहरे पानी में डालकर छुपाया गया। गोताखोरों की मदद से चोरी गए गहनों की तलाश जारी है।

चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। डीसी के घर से चोरी होना बड़ी बात कही जा रही है। इससे लोगों में भय बढ़ गया है। लोगों में चोरों का खौफ बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:रांची में 4 आस्ट्रेलियाई पक्षी और 1 मगरमच्छ की मौत; पहले मरी थीं 150 मुर्गियां
ये भी पढ़ें:हेमंत कैबिनेट को आवंटित हुए नए आवास; जानिए किन बंगलों में रहेंगे मंत्री
ये भी पढ़ें:प्रश्नपत्र लीक होने के बाद प्रशासन का दिखा एक्शन; 3 अरेस्ट, 6 से हो रही पूछताछ
अगला लेखऐप पर पढ़ें