आदिवासी बहुल गांव पहाड़पुर के दमुवाडीह टोला के लोग आज भी डाढ़ी के पानी से बुझा रहें हैं प्यास
नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदिवासी बहुल गांव पहाड़पुर के दमुवाडीह टोला के लोग आज भी

आदिवासी बहुल गांव पहाड़पुर के दमुवाडीह टोला के लोग आज भी डाढ़ी के पानी से बुझा रहें हैं प्यास नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदिवासी बहुल गांव पहाड़पुर के दमुवाडीह टोला के लोग आज भी विकास से कोसो दूर खड़ा है। बता दें कि करीब 12 परिवार के लगभग 100 आवादी वाले इस टोला में आजादी के वर्षो बीत जाने और अलग झारखंड राज्य गठन होने के साथ यहां के लोगों को विकास होने की उम्मीद जगी थी, परन्तु ऐसा हो नहीं पाया। अलग झारखंड राज्य होने के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव में आज भी लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित रह कर उपेक्षा का दंश झेल रहें है।
यहीं नहीं इस टोला में पेयजल की घोर किल्लत है। जिसके कारण टोला के लोग मजबूरन जोरिया में बने डाढ़ी (डोभा) का दूषित पानी पीने को विवश हैं। बता दें कि पहाड़पुर गांव के दमुवाडीह टोला में वर्षो पहले जिला परिषद निधि से एक चापाकल लगाया गया था। जो वर्षो से खराब हो जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है। वहीं बीते वर्ष 2024 में उक्त टोला में वन विभाग के द्वारा एक पेयजल कूप का निर्माण करवाया गया है। परन्तु टोला के कुछ लोग हीं उक्त पेयजल कूप से पेयजल की व्यवस्था करते हैं। कुछ लोग अपने घरों से हड़िया, बाल्टी, गैलन, डेकची आदि बर्तन लेकर टोला के बाहर पगडंडियों के सहारे जोरिया तक जाते हैं तथा जोरिया में बने डाढ़ी से पानी भरकर घर लाते हैं। उसी से अपना और अपने परिवार वालों का प्यास बुझाते हैं। इस टोला तक आवाजाही करने की बात हो तो इस टोला तक आने-जाने के लिए सड़क नहीं है। जिस कारण आज भी टोला के लोग इस आधुनिक युग में पगडंडियों के सहारे आना-जाना करने को विवश हैं। यही नहीं इस टोला तक सड़क नहीं रहने के कारण लोगों के बीमार पड़ने या दुर्घटनावश आपात स्थिती में टोला तक एंबुलेंस नहीं घुस पाती है। जिसके कारण लोगों को खटिया के सहारे मरीज को इलाज कराने के लिए टोला के बाहर ले जाना पड़ता है। खास कर बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है। क्या कहते हैं ग्रामीण: पहाड़पुर गांव के दमुवाडीह टोला वासी छोटू मुर्मू, रूपलाल मरांड़ी, रोबीन हांसदा, श्रीदेव मरांड़ी, सोनालाल मरांड़ी, लुखीराम हांसदा, सुनील मुर्मू, चांदलाल मरांड़ी, नंदलाल मरांड़ी, लखीन्द्र हांसदा आदि लोगों ने बताया कि टोला में पेयजल समस्या रहने के कारण हमलोग हमेशा शुद्ध ओर स्वच्छ पानी पीने के लिए जूझते रहते हैं। खासकर भीषण गर्मी के दिनों में हमलोगों की यह परेशानी काफी बढ़ जाती है। इस समस्या को लेकर हमलोगों ने कई बार इस समस्या से अपने पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया। लेकिन किसी ने भी इस समस्या को दूर करने के दिशा में पहल नहीं किया है। जिसके कारण हमलोगों को जोरिया में बने डाढ़ी का दूषित पानी पीना पड़ता है। लोगों ने विभाग से इस समस्या को दूर करने एवं टोला में एक चापाकल लगाने की मांग किया है। प्रतिक्रिया देते ग्रामीण: - झारखंड राज्य अलग होने के बाद भी हमारे टोला में अभी तक विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है, जिस कारण हम टोला वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झुमरी मरांड़ी, ग्रामीण - आजादी के वर्षों बीत जाने के बाद भी हमारे टोला तक आने-जाने के लिए न सड़क बना है और पीने के पानी का सुविधा है। जिस कारण हमलोगों को पगडंडियों के सहारे आना-जाना करना पड़ता है और डाढ़ी का पानी पीना पड़ता है। मिलोनी मरांड़ी, ग्रामीण - हमारे इस टोला की समस्या से ना विभागीय अधिकारियों को मतलब है और ना हीं जनप्रतिनिधियों ओर पंचायत प्रतिनिधियों को। जिस कारण आज भी हमारे टोला की समस्या जस का तस बनी हुई है। इस पर ध्यान देकर पहल करने की आवश्यकता है। रोसोमुनी मरांड़ी, ग्रामीण - झारखंड राज्य बनने के बाद कई बार सरकारें बदली, परन्तु हमारे इस टोला की समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे हमलोगों को खासा परेशानी होती है। बहामुनी सोरेन, ग्रामीण - हमलोगों के इस टोला में व्याप्त समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है। जिस कारण आज भी हमलोगों के टोला की समस्या जस का तस बना हुआ है। सोनिया मरांड़ी, ग्रामीण - हमलोग के टोला में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण हमलोग मजबूरन जोरिया में बने डाढ़ी का दूषित पानी पीने को विवश हैं। विभाग इस दिशा में अपना ध्यान देकर समस्या को दूर करने का काम करे। रसोमुनी मुर्मू, ग्रामीण फोटो नारायणपुर 01: डाढ़ी से पानी भरकर घर की ओर जाती महिलाएं फोटो नारायणपुर 02: डाढ़ी से पानी भरती महिलाएं और बच्चियां फोटो नारायणपुर 03: कूप से पानी भरती महिला और बच्ची फोटो नारायणपुर 04: रसोमुनी मुर्मू, ग्रामीण फोटो नारायणपुर 05: सोनिया मरांड़ी, ग्रामीण फोटो नारायणपुर 06: बहामुनी सोरेन, ग्रामीण फोटो नारायणपुर 07: रोसोमुनी मरांड़ी, ग्रामीण फोटो नारायणपुर 08: मिलोनी मरांड़ी, ग्रामीण फोटो नारायणपुर 09: झुमरी मरांड़ी, ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।