अलग-अलग सड़क हादसे में तीन बाइक सवार घायल
जामताड़ा,प्रतिनिधि।जामताड़ा व मिहिजाम थाना क्षेत्रन्तर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार की शाम को तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली

अलग-अलग सड़क हादसे में तीन बाइक सवार घायल जामताड़ा,प्रतिनिधि।
जामताड़ा व मिहिजाम थाना क्षेत्रन्तर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार की शाम को तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना मिहिजाम थाना क्षेत्रन्तर्गत साकीपाथर गांव के समीप की है। जहां पश्चिम बंगाल से चड़क मेला देखकर वापस लौट रहे बाइक सवार का मिहिजाम-जामताड़ा एनएच-419 सड़क पर साकीपाथर के समीप संतुलन बिगड़ गया। इस हादसे में बाइक सवार तापस बाउरी व आकाश बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों जामताड़ा थाना क्षेत्रन्तर्गत पाकडीह गांव निवासी है। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना जामताड़ा-दुमका सड़क पर सतसाल के समीप की है। इस हादसे में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही बड़ी वाहन से बचाव को लेकर बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसमें बाइक सवार गिरकर घायल है। इस हादसे में दुमका जिला के अगैया बांध निवासी सह बाइक चालक अशोक कुमार पंडित जख्मी हो गए हैं। अशोक पंडित गेडिया में चड़क मेला देखकर वापस दुमका अपने घर जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।