वृद्धाश्रय में रहने वाली मां ने की जिउतिया व्रत
साहिबगंज के स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रय में रहने वाली विमला देवी ने अपने बच्चों के लिए निर्जला जिउतिया व्रत रखा। उनके दो बेटे और दो बेटियां बंगलूर में काम करते हैं। विमला देवी अपनी खुशी से वृद्धाश्रय में...
वृद्धाश्रय में रहने वाली मां ने की जिउतिया व्रत साहिबगंज। दवा गर काम ना आए तो नजर भी उतारती है, ये मां है साहब हार कहां मानती है... ! ऐसी ही एक मां विमला देवी शहर के स्टेडियम रोड पर स्थित स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रय में अपने बच्चों के लिए बुधवार को निर्जला व्रत जिउतिया की है। स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रय में वर्तमान में 11 महिलाएं हंै। स्नेह स्पर्श वृद्धा आश्रय में शुरूआती दिनों से ही विमला रह रही है। इनके दो बेटा व दो बेटी है । दोनों बंगलूर में काम करते हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। हालांकि मां की ममता कुछ भी बताने से इंकार करती है। आंखों में आंसू लिए बच्चों को देखने की ललक व चेहर पर झुर्रियां साफ दर्द बंया करती हैं। लेकिन फिर भी विमला देवी कहती हैं, हम अपनी खुशी व मर्जी से यहां आई हंै। कहती हंै बच्चों के लिए जिउतिया का व्रत कैसे ना करूं। सच्चे मन से यह व्रत करने से भगवान जीमूतवाहन की कृपा से संतान को लंबी आयु व आशीर्वाद मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।