Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsEarth Day Celebrations Drawing Competitions and Environmental Awareness in Jamtara Schools

विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

जामताड़ा,प्रतिनिधि।सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन क

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 23 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि।

सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दरम्यान विद्यार्थियों ने धरती को बचाने के लिए नवोन्मेष आधारित चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ज्ञात हो कि वर्ष 1970 में 22 अप्रैल के दिन अमेरिका के राजनेता एवं पर्यावरणविद् जेलार्ड नेल्सन के आह्वान पर लगभग दो करोड़ लोगों ने प्रदर्शन किया था। वर्षांत तक इस दिन को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मान्यता दे दी गई और वर्तमान में लगभग दो सौ देशों में इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण संरक्षण पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मौके पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा हमारा जीवन तभी तक सुरक्षित है, जब तक यह धरती सुरक्षित है। वर्तमान समय में पर्यावरण को बहुत अधिक क्षति पहुंच रही है। खनिज संसाधनों के अत्यधिक दोहन एवं औद्योगिकरण के कारण वैश्विक उष्मण जैसी समस्या पैदा हुई है। वहीं प्लास्टिक एवं अन्य जैविक निपटारा से परे की वस्तुओं के अधिक उत्पादन एवं खपत से समस्या गंभीर होती जा रही है। यह कचरा मानव एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। इसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है। इसके लिए जन-जागरूकता अति आवश्यक है।

फोटो जामताड़ा 01: मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में विश्व पृथ्वी दिवस पर चित्रांकन करती छात्राएं।

----------------------------------------------------------------------------

कायस्थपाड़ा स्थित सेंट एंथोनी विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण, स्लोगन लेखन, संदेशात्मक नृत्य, भाषण तथा पोस्टर मेकिंग जैसे विविध गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। सभी छात्र- छात्रा व शिक्षकों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ लिया। मौके पर विद्यालय के मुख्य संरक्षक व झारखंड बंगाली समिति, जामताड़ा के अध्यक्ष डॉ. दुर्गादास भंडारी ने पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य को बताया। कहा प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना, जनसंख्या वृद्धि, प्रदूषण तथा वनों की कटाई जैसी समस्याओं का समाधान खोजना ही पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उदेश्य है। मौके पर निदेशक डॉ चंचल भंडारी,प्राचार्य अरूप कुमार यादव,सेवानिवृत शिक्षक कंचन गोपाल मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

फोटो जामताड़ा 02: मंगलवार को सेंट एंथोनी स्कूल परिसर में मौजूद शिक्षक व छात्र।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें