Tata Workers Union Leader Shah Nawaz Khan Resigns Amidst Lack of Support टाटा वर्कर्स यूनियन के जेडीसी चेयरमैन ने दिया इस्तीफा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Workers Union Leader Shah Nawaz Khan Resigns Amidst Lack of Support

टाटा वर्कर्स यूनियन के जेडीसी चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

टाटा वर्कर्स यूनियन के चेयरमैन शहनवाज खान ने प्रबंधन और यूनियन से सहयोग न मिलने के कारण अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के मुद्दे लंबित हैं और पिछले 15 महीनों में किए गए वादे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 7 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
टाटा वर्कर्स यूनियन के जेडीसी चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

टाटा वर्कर्स यूनियन के सेफ्टी एवं फायर ब्रिगेड से कमेटी मेंबर तथा जेडीसी चेयरमैन शहनवाज खान ने मंगलवार को अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह को सौंपा। इस्तीफे में शहनवाज खान ने कारण बताया कि उन्हें प्रबंधन और यूनियन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे अब तक लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में वे अपने पदों पर बने रहकर कोई सार्थक कार्य नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे त्यागपत्र दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यूनियन चुनाव के दौरान उन्होंने एनएस ग्रेड के करीब 60 कर्मचारियों को ब्लॉक-2 यानी एनएस ग्रेड-4 में प्रोमोशन दिलाने का वादा किया था।

15 महीने बीतने के बावजूद इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया। साथ ही, बीते दो वर्षों से कर्मचारियों को क्लोथिंग का लाभ भी नहीं मिल पाया है, जबकि शहनवाज खान खुद क्लोथिंग स्टोर से संबंधित हैं। इन मुद्दों को लेकर कर्मचारियों का दबाव लगातार उन पर बढ़ रहा था। एक अन्य पक्ष के अनुसार, विभागीय एचआर पिछले एक वर्ष से इन मामलों को टाल रहा है। शहनवाज खान के करीबी के मुताबिक, एक सीनियर मैनेजर ने उन्हें इस्तीफा देने का सुझाव दिया था। शहनवाज खान के पिता भी एलडी-1 से लंबे समय तक यूनियन के कमेटी मेंबर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।