Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSouth Bihar Express Travel Disruption Passengers Redirected to Kandra Station

टाटानगर से 18 किमी दूर जाकर पकड़नी होगी साउथ बिहार एक्सप्रेस

साउथ बिहार एक्सप्रेस को 25 से 27 सितंबर तक टाटानगर नहीं आने के कारण यात्रियों को कांड्रा स्टेशन जाना होगा। रेलवे ने अप-डाउन में कांड्रा पर ठहराव का आदेश दिया है, जिससे यात्रियों को आरा और दुर्ग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Sep 2024 05:43 PM
share Share
Follow Us on

साउथ बिहार एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए लोगों को तीन दिन तक 18 किमी दूर कांड्रा स्टेशन जाना होगा, क्योंकि आदित्यपुर में लाइन ब्लॉक के कारण दुर्ग व आरा से साउथ बिहार एक्सप्रेस 25 सितंबर से 27 सितंबर तक टाटानगर नहीं आएगी। इससे साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप-डाउन में कांड्रा स्टेशन पर ठहराव का आदेश चक्रधरपुर मंडल से आया है, ताकि यात्री सड़क मार्ग से जाकर आरा व दुर्ग की ट्रेन पर सवार हो सकें। रेलवे के अनुसार, आरा से 24 से 26 सितंबर तक खुलने वाली ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी, जबकि दुर्ग से 25 से 27 सितंबर तक रवाना होने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी, जिससे जमशेदपुर व आदित्यपुर-गम्हरिया समेत कोल्हान स्थित अन्य स्टेशनों के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। पहले रेलवे में आरक्षित श्रेणी के यात्रियों की सुविधा में कांड्रा व टाटानगर के बीच बस चलाने की योजना बनी थी, लेकिन अधिकारियों में सहमति नहीं बनी, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ेगा।

इतवारी, बिलासपुर और गुवा की ट्रेनें पहले से रद्द

आदित्यपुर में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से चलने वाली इतवारी व बिलासपुर एक्सप्रेस 28 सितंबर, टाटा-गुवा मेमू 29 सितंबर, टाटा-बादामपहाड़ मेमू 25 सितंबर व राउरकेला मेमू ट्रेन का परिचालन 25 सितंबर को पहले रद्द है। जबकि बिलासपुर-पटना, हावड़ा-मुंबई, जबलपुर-संतरागाछी और संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस को रेलवे जोन ने कई दिन रद्द किया था।

वंदे भारत ट्रेनें भी आज से 29 तक रद्द

टाटानगर-बरहमपुर और हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत ट्रेन को रेलवे ने 25 से 29 सितंबर तक अप-डाउन में रद्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत 25 से 28 सितंबर, जबकि बरहमपुर-टाटा वंदे भारत 26 से 29 सितंबर तक नहीं चलेगी। वहीं, हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत ट्रेन अपडाउन में 25 से 28 सितंबर तक टाटानगर नहीं आएगी। आदित्यपुर में नए आरआरआई अपडेट के कारण रेलवे ने यह आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें