Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University Vocational Teachers Salaries Stalled Due to Contract Renewal Issues

केयू : फिर अटका 150 वोकेशनल शिक्षकों का वेतन

फ्लैग- सेवा विस्तार की हरी झंडी के बाद ही मिलेगा दो माह का वेतन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 26 Aug 2024 02:52 PM
share Share

फ्लैग- सेवा विस्तार की हरी झंडी के बाद ही मिलेगा दो माह का वेतन

क्रासर-

- सिंडिकेट की बैठक के कारण अटका सेवा विस्तार

- पिछली बार छह महीने नहीं मिला था वेतन

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता

कोल्हान विश्वविद्यालय के 150 वोकेशनल शिक्षकों का वेतन फिर अटक गया है। चूंकि व्यावसायिक पाठ्यक्रम के शिक्षकों का संविदा नवीनीकरण नहीं हो पाया है, इसलिए पिछले दो माह का वेतन जारी करने में तकनीकी समस्या हो रही है। पिछले दिनों इसे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल शिक्षक संघ ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर संविदा नवीकरण की मांग की थी। लेकिन चूंकि संविदा नवीकरण की तकनीकी प्रक्रिया सिंडिकेट की बैठक के बाद ही संभव हो पाएगी, इसलिए अभी वेतन मिलना मुश्किल है।

वोकेशनल शिक्षकों की ओर से की गई मांगों के बाद प्रभारी कुलपति ने कुलसचिव को निर्देश दिया कि संविदा नवीनीकरण के विषय को आगामी सिंडिकेट की बैठक के एजेंडा में शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संविदा नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी होते ही लंबित वेतन का भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा। जून माह का वेतन पहले ही निर्गत किया जा चुका है और जुलाई माह का वेतन संविदा नवीनीकरण के पश्चात प्रदान किया जाएगा। वेतन वृद्धि के संबंध में कुलपति ने कहा कि संविदा नवीनीकरण के बाद इस विषय पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि केयू के 9 अंगीभूत कॉलेजों द्वारा वोकेशनल कोर्स का संचालन किया जाता है। इसमें पिछली बार भी छह माह का वेतन शिक्षकों को नहीं मिल पाया था, लेकिन उस समय सभी कॉलेज से प्राप्त वेतन भुगतान के बजट का अनुमोदन किया गया। इस बार संविदा नवीकरण के वेतन का अनुमोदन के बाद 150 शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें