Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University Initiates Outsourcing Process for Fourth-Class Staff

कोल्हान विश्वविद्यालय में बहाल होंगे कंप्यूटर ऑपरेटर

कोल्हान विश्वविद्यालय ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को आउटसोर्स पर बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए एजेंसियों से मैनपावर की आवश्यकता है। कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीपर, चपरासी, माली, गार्ड और नाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 7 Sep 2024 11:50 AM
share Share

कोल्हान विश्वविद्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को आउटसोर्स पर बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को कुलसचिव डॉ. राजेंद्र भारती की ओर से संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से आउटसोर्स एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा, जिसके हवाले से आवश्यकतानुसार चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की सप्लाई विश्वविद्यालय को की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीपर, चपरासी, माली, गार्ड, व नाइट वॉचमैन की आवश्यकता है। इन सभी कर्मचारियों को विश्वविद्यालय सीधे नियुक्त करने के बजाय एजेंसी से नियुक्त करने की तैयारी है। एजेंसियों से इसके लिए मैनपावर सप्लाई का प्रस्ताव मांगा गया है। विश्वविद्यालय ने इन चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के अधिकतम मानदेय का निर्धारण भी कर दिया है, जिसका भुगतान कर्मचारियों की संख्या के अनुरूप एजेंसी को किया जाएगा। निर्धारित न्यूनतम मानदेय के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटर को 13525 रुपये दिए जाएंगे तो वहीं चपरासी को 9816 रुपये, स्वीपर को भी 9816 रुपये, माली को 10471 रुपये, नाइट वॉचमैन व गार्ड को भी 10471 रुपये का भुगतान किया जाएगा। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की कमी है। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है। पिछले दिनों एजेंसी हायर करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन उस समय तकनीकी कारणों से उसे स्थगित कर अब फिर से एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें