Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरElection Expenditure Supervision Key Guidelines Issued by Commissioner Ananya Mittal

बैंकों को 10 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन की जानकारी देनी होगी : डीसी

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक की। बैंकों को 10 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन की जानकारी देने और ईएसएमएस ऐप के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:36 PM
share Share

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए जिले में कार्यरत सभी इनफोर्समेंट एजेंसी के साथ बुधवार को बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैंकों को 10 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन अथवा निकासी की जानकारी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम को देनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए ईएसएमएस ऐप (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) और पोर्टल के माध्यम से सभी गतिविधियों को ऑनलाइन प्रविष्टि करने, जिले में प्रलोभन रहित, निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से काम करने को कहा। उन्होंने सभी एजेंसियों को बेहतर तालमेल संवाद और सूचनाओं के आदान-प्रदान सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण का कार्य प्रभावी तरीके से करने का निर्देश दिया। साथ ही आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं आदि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। जब्त सामग्री और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को ऑनलाइन प्रेषित करने को कहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सभी एजेंसियों को सतर्क सक्रिय रहने के लिए अभी से तैयारी सुनिश्चित करने में लगने को कहा। उन्होंने बताया कि अंतर जिला, इंटर स्टेट सीमा पर चेकपोस्ट और कैमरे लगाए जाएंगे। एफएसटी व एसएसटी टीमें सक्रिय कर दी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें