Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAuto Driver Foils Robbery Attempt in Mango Chowk Attacker Arrested
मानगो में ऑटो चालक से छिनतई की कोशिश, आरोपी पकड़ाया
मानगो चौक के पास बालीजी मेडिकल के सामने एक ऑटो चालक अमन के साथ छिनतई की कोशिश की गई। नशे में धुत युवक ने चापड़ से धमकी देकर मोबाइल छीनने की कोशिश की। अन्य ऑटो चालकों ने युवक को पकड़कर पिटाई की और...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 06:46 PM

मानगो चौक के पास ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बालीजी मेडिकल के सामने एक ऑटो चालक अमन से छिनतई की कोशिश की गई। नशे की हालत में एक युवक हाथ में चापड़ लेकर ऑटो चालक के पास आया और उसका मोबाइल छीनने लगा। घटना को देखकर वहां मौजूद अन्य ऑटो चालकों ने विरोध किया और दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पीड़ित ऑटो चालक अमन ने बताया कि युवक पहले उसे धमकी देने लगा और फिर अचानक चापड़ निकाल कर मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।