Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़heavy rain with thunder in ranchi late night jharkhand weather forecast for three days imd update

रांची में देर रात गरज के साथ मूसलाधार बारिश, झारखंड में अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम; अलर्ट भी जारी

  • Jharkhand weather: रांची में एक जून से लेकर 21 अगस्त तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि इस दौरान यहां 739.1 मिमी बारिश होती है। यह सामान्य वर्षापात के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 22 Aug 2024 03:00 AM
share Share

Jharkhand weather: झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई। रात नौ बजे के बाद आसमान में बादल गरजने के साथ खूब बिजली कड़की। इसके साथ पौने दस बजे से शुरू बारिश ने जोर पकड़ा और देर रात तक बारिश होती रही।

अगले तीन दिनों तक कैसा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिन मॉनसून सक्रिय रहेगा और एक से दो दिनों तक बारिश होगी। इस दौरान राजधानी और आसपास समेत राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व दिन के दौरान राजधानी के शहरी क्षेत्रों में बादल छाए रहे।

पिछले 24 घंटों को दौरान मॉनसून कमजोर रहा। राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में 79.2 मिमी बारिश हुई। खरसांवा में 49.6, सदर चाईबास में 45.6 डिग्री समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके फलस्वरूप बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के बाद मॉनसून की सक्रियता और बढ़ सकती है और राजधानी समेत पूरे राज्य में झमाझम की संभावना है झारखंड समेत राजधानी में मॉनसून की स्थिति सामान्य है।

रांची में एक जून से लेकर 21 अगस्त तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि इस दौरान यहां 739.1 मिमी बारिश होती है। यह सामान्य वर्षापात के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है। जबकि झारखंड में अबतक 613.9 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य वर्षा 721.2 मिमी से 15 फीसदी कम है। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, राजधानी समेत पूरे राज्य में मानसून अभी सक्रिय रहेगा। रांची में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश होगी। कहीं कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट दिया गया है। कहीं कहीं वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें